आँगनवाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक
भिण्ड | अधिकारी महिला बाल विकास भिण्ड द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वार्ड 15 आलमपुर रानी वघेल द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा-51, धारा-60 का लगागर उल्लंघन करने, केन्द्र व राज्य शासन के नियमों / निर्देशों का लगातार उल्लंघन करने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने तथा अपने पदीय कर्तव्यों का पालन न कर, अपने कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण रानी वधेल आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, ऑगनवाड़ी केन्द्र वार्ड 15 आलमपुर, को तत्काल प्रभाव से पद से पृथक किया जाता है।