भिण्ड | अधिकारी महिला बाल विकास भिण्ड द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वार्ड 15 आलमपुर रानी वघेल द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा-51, धारा-60 का लगागर उल्लंघन करने, केन्द्र व राज्य शासन के नियमों / निर्देशों का लगातार उल्लंघन करने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने तथा अपने पदीय कर्तव्यों का पालन न कर, अपने कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण रानी वधेल आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, ऑगनवाड़ी केन्द्र वार्ड 15 आलमपुर, को तत्काल प्रभाव से पद से पृथक किया जाता है।
आँगनवाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक