कोरोना काल : दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर फेरे लिए, 3 घंटे में रस्में पूरी


 





मुरैना. लॉकडाउन के चलते शादी समारोह पूरी तरह से बंद हो गए हैं। ऐसे में जौरा में रहने वाले सिंघल परिवार की बेटी को ब्याहने के लिए शिवपुरी से दूल्हा 20 बारातियों के साथ आया। दूल्हा-दुल्हन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर फेरे लिए। 3 घंटे में सभी रस्में पूरी कर दूल्हा अपनी बहू को विदा कराकर ले गया।
शिवपुरी निवासी दूल्हा सोनू पुत्र प्रकाश चौधरी का ब्याह जौरा में रहने वाली आरती पुत्री राकेश सिंघल के साथ 12 मई को संपन्न हुई। दूल्हा सोनू अपने पिता, चाचा, दामाद के साथ बिना बैंड-बाजा के जौरा आए। यहां सोनू व आरती को मास्क पहनाकर दोनों को फेरे कराए गए। कन्यादान से लेकर विदाई तक की सभी रस्में महज 3 घंटे में पूरी कराई गई और इसके बाद सिंघल परिवार ने अपनी बेटी को उसकी ससुराल के लिए विदा कर दिया।