शिक्षा विभाग में सीएसी के पद पर सेवारत एक युवक ने अपनी तीसरे नंबर की 18 साल की बेटी से पोरसा कस्बा में 16 दिन में दो बार दुष्कर्म किया है। दुष्कर्म के अपराध में बेटी की मां भी लिप्त रही है। घटित संगीन अपराध को लेकर पुलिस ने आरोपी पिता व माता के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध का पंजीबद्ध किया है।
चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर पीड़िता की बड़ी बहन ने 11 मई को शिकायत की तो मामला गर्मा गया। सूचना मिलने पर पोरसा पुलिस गांधी नगर पहुंची और तथ्यों के आधार पर उस घर को तलाश लिया जहां दुष्कर्म पीड़िता को एक कमरे में कैद करकेे रखा गया था। 18 साल की बेटी ने अपना बायां गाल दिखाते हुए कहा कि आरोपी पिता ने दुष्कर्म के दौरान उसे जोर से काट लिया था। हाथ व पैरों में रस्सी बांधने के निशान भी पुलिस को मौके पर दिखाए गए। दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की कि 26 मार्च की दोपहर 2 बजे लॉकडाउन के दौरान उसके पिता घर पर थे और वह किचन में खाना बना रही थी। तभी पिता किचन में आए और मुझे पकड़़कर कमरे में ले गए। वहां आरोपी पिता ने मेरे हाथ-पैरों को रस्सी से खटिया से बांधकर मेरे से दुष्कर्म किया। मैने विरोध किया तो मां ने मुंह में कपड़ा लगा दिया। मैं किसी को आप-बीती नहीं बताऊं इसलिए मुझे घर में कैद करके रखा गया। 10 अप्रैल को मौका पाकर फरियादिया घर से निकलकर बुआ के यहां पहुंची तो पिता व मम्मी मुझे वहां से घर ले आए और उसी दिन भी पहले की तरह हाथ-पैर बांधकर पिता ने दुष्कर्म किया। बेटी ने पुलिस को बताया कि जब वह हाईस्कूल में पढ़ती थी तभी से उसका पिता उस पर गलत नजर रखता था और मौका पाकर छेड़छाड़ कर देता था। उसकी दोनों बड़ी बहन भी पिता की हरकत से परेशान रही हैं ।